Posts

Showing posts from March, 2022

PMकिसान निधि जल्द ही

Image
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसान अगली किस्त आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों को इंतजार है कि कब उनके मोबाइल में 2,000 रुपये की किस्त के मैसेज की आवाज गूंजे। सरकारी नियमों के मुताबिक तो किस्त अप्रैल के पहले दिन से आनी शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन सरकार ने अभी कोई तारीख नहीं बताई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आनी शुरू हो जाएगी। इससे करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था। देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी।, गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त नए साल के मौके पर 1 जनवरी, 2022 को जारी की गई थी। इस लिहाज से अब 11वीं किस्त चार महीने बाद अप्रैल में जारी हो सकती है। पीएम किसान योजना के निर्देशों के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में जा...

मुँह में छाले का घरेलू उपाय

Image
मुंह में छाले होने पर करें ये घरेलू उपाय  Updated on  28 Mar, 2022 09:51 AM IST BY  MNTNEWS.IN             ● मुंह में छाले होने पर बोलने और खाने में दर्द होता है। दवाई लेने के अलावा घर पर भी कुछ नुस्खे आजमाएं जा सकते हैं।  ● मुंह में छाले होने पर शरीर को हाइड्रेट जरूर रखें। इससे शरीर में मौजूद विषैले टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं।  ● गुनगुने पानी से कुल्ला करें, इससे मुंह में छिपे बैक्टीरिया निकल जाते हैं, इससे छालों में आराम मिल जाता है।  ● गुन‍गुने पानी में फिटकरी घोल कर कुल्‍ला करने से भी लाभ होता है।  ● बिना चूने का कत्‍थे वाला पान खाना भी मुंह के छालों में काफी राहत देता है। ● मुंह में छाले पेट के खराब होने के कारण भी होते हैं। ऐसे में केला खाना चाहिए, यह मुंह के छाले जल्दी ठीक करता है।  ● दही या पनीर भी खाया जा सकता है।  ● तरबूज खाना भी फायदेमंद होता है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती

पशुपालन : रोजगार के अपार अवसर व सरकारी सहायता वो भी पचास लाख तक

Image
ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) ने पशुपालकों की हर समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) लॉन्च किया है. इस (Pashudhan Mission) योजना के तहत आपको व्यवसाय शुरू करने से लेकर चारा काटने की थज तक पर लाखों रुपये का अनुदान (Pashudhan Subsidy Scheme) मिल सकता है. नेशनल लाइवस्टॉक मिशन का उद्देश्य (   Objective of National Livestock Mission) राष्ट्रीय Pashudhan Mission का मुख्य उद्देश्य पशुपालन और चारा क्षेत्र में विकास के माध्यम से रोजगार (Employment in Animal Husbandry and Fooder Crops) पैदा करना है. इसके अलावा मांस, अंडा, बकरी का दूध, ऊन और चारे के उत्पादन (Production of meat, eggs, goat's milk, wool and fodder) में भी वृद्धि करना है. यह योजना पशुपालकों की मांग को कम करने के लिए चारे की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगी. साथ ही इसमें किसानों के लिए पशुधन बीमा (Pashudhan Bima) सहित जोखिम प्रबंधन के उपाय निकाले जाते हैं. राष्ट्रीय पशुधन मिशन के लाभार्थी (   Beneficiaries of National Livestock Mission कोई भी व्यक्ति किसान उत्पादक संगठन...