परियोजना सहायकों की नियुक्ति के संदर्भ में

⛈️सूचना🌨️ -------------- परियोजना सहायकों के आवेदन के संदर्भ में महोदय, बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है कि ग्लोबल फाउण्डेशन की कृषि एंव ग्रामीण विकास इकाई ग्लोबल कृषि एव कृषक विकास संस्थान द्वारा निम्न स्ववित्तपोषित परियोजनायें संचालित की जा रही हैं 1. ग्लोबल खुशहाल किसान एग्रीमार्ट परियोजनाः ग्रा म पंचायत स्तर पर ग्लोबल खुशहाल किसान एग्रीमार्ट की स्थापना जिसके माध्यम से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, जैविक खाद जैवउर्वरक फसल संरक्षण हेतु दवाये शहद, आचार, मुरब्बे, मृद्रा परीक्षण कृषि उपकरणों की उपलब्धता, खरीफ एवं रबी में किसान गोष्ठी, कृषि पत्र एंव पत्रिकायें के साथ-साथ मशरूम उत्पादन, मधुमखी पालन, पुष्पोत्पादन. डेयरी पशु पालन, समन्धित रोग व कीट प्रबन्धन वर्मी कम्पोस्ट आदि पर प्रशिक्षित भी किया जायेगा। 2 -किसान उत्पादक संगठन (FPO): इण्डियन कम्पनीज एक्ट के तहत रजिस्टेशन करवाकर किसानों का लाभ दिलाना*- इस संगठन के माध्यम से किसानों को बीज, खाद, मशीनरी, मार्केट लिंकेज टेनिंग नेटवर्किंग वित्तीय सहायता आदि ज...