ग्लोबल स्वरोजगार कथा

Global स्वरोजगार PMFME Scheme 

आज छोटे और मझौले किसान परिवार के युवाओं के लिए खास योजना की जानकारी दे रहा हूं। ताकि आरंभिक जानकारी उसको मिल सके उसके बाद वो अपने क्षेत्र के अनुरूप निर्णय ले सके।किसानो और ग्रामीण युवाओं के लिए PMFME योजना।
PMFME योजना का नाम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना है। किसानो और ग्रामीण युवाओं के लिए योजना छोटे स्तर पर करने के लिए ये योजना बहुत अच्छी योजना है जिसमे व्यक्तिगत या समूह या FPO के माध्यम से ऋण लेकर उद्योग लगाया जा सकता है। निर्धारित प्रावधान अनुसार 35 प्रतिशत तक अनुदान भी मिलता है। (अधिक जानकारी के लिए योजना की पूरी गाइड लाइन पढ़ें)। ऋण की राशि कुछ हजार से लेकर 25 से 30 लाख तक हो सकती है जो आपके द्वारा चुने गए उद्यम पर निर्भर करेगी। सब्सिडी अधिकतम 10 लाख ही रहेगी ।
सब्सिडी के अलावा लगने वाले ब्याज पर 3 प्रतिशत की छूट और मिलेगी।
इस योजना के जरिए आप खाद्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के अनेको प्रकार के उद्यम लगा सकते है जिनके नाम इस प्रकार है। 
1. मसाला उद्योग : लहसुन/ अदरक पेस्ट या पाउडर, हल्दी/मिर्च/धनिया पाउडर, तैयार मसाले जैसे सांबर मसाला, सब्जी मसाला आदि ।
2. अनाज एवं दालें : मिलेट पास्ता, मिलेट आटा, माल्ट, पशु आहार, मुर्गी दाना, धान से चावल निकालना, रेडी टू इट स्नैक्स, मुरमुरा उद्योग, पापड, मिलेट फ्लेक्स, दाल मिल, नमकीन आदि 
3. तिलहन : कच्ची घाणी और कोल्ड प्रेस या स्पेलर
4. बेकरी उद्योग 
5. फल एवं सब्जी प्रसंस्करण : फलो का रस, प्याज का निर्जलीकरण और पाउडर, जेम, जेली, मिठाइयां, अचार, केन्डी, चिप्स, फलों का पल्प, सुखाई गयी सब्जी, सुखाये गए फल, सुखाये गए टमाटर, जामुन और गन्ना सिरका आदि ।

तो अपने आस पास बाजार की संभावनाओं और होने वाली उपज को देखते हुए संभावनाओं की तलाश कीजिये, उससे संबंधित ट्रेनिंग लीजिए और बनिए एक उद्यमी।
नोट : योजना की जानकारी आपको अपने जिले के कृषि या उद्यानिकी अधिकारी से मिल जायेगी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए आपके जिले में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन भी नियुक्त होगा जो आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाएगा। कुछ और जानना है तो कमेंट बॉक्स आपका इंतजार कर रहा है। हां शेयर करने के पैसे नही लगते है तो अपने वाल पर शेयर कर सकते है या अपने परिचित को टांग सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने लॉन्च की गेहूं की 02 नई किस्में

छोटे और सीमांत किसानों की आय में बढ़ोतरी करने में कारगर मशरूम की खेती